scorecardresearch

सेना में कैप्टन से लेकर सियासत के शिखर तक, देखें Captain Amarinder Singh का सफर

पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस का सियासी घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. हर रोज कहानी में एक नया ट्विस्ट आ रहा है. पंजाब के इस पॉलिटिकल ड्रामा के दो मुख्य किरदार हैं. जिसमें से एक हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह. नवजोत सिंह सिद्धू अपने इस्तीफ़े के चलते कल दिन भर सुर्खियों में रहे लेकिन शाम होते-होते अमरिंदर सिंह ने एक फिर दिखा दिया कि आखिर पंजाब की सियासत का कैप्टन कौन है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला रियासत के शाही परिवार से आते हैं. उनसे पहले उनके पिता महाराजा यादविंदर सिंह का पंजाब के सियासी हल्कों में खासा दबदबा रहा है.

A lot has been going on in Punjab Congress for the last few days. Captain Amarinder Singh's recent moves have heightened tension in Congress high command. Singh is the son of Maharaja Sir Yadavindra Singh of Patiala belonging to the Phulkian dynasty. Singh also served in the Indian Army. Watch this report to know how Captain Amarinder Singh entered politics.