scorecardresearch

PM Modi Ukraine Visit: बख्तरबंद Rail Force One Train से Ukraine जाएंगे PM Modi, जानिए इसकी खासियत

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात पोलैंड से यूक्रेन के लिए रवाना होने वाले हैं. लेकिन ये दौरा विमान से नहीं ट्रेन से होगा और ट्रेन भी बख्तरबंद और युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों से लैस. देखिए कैसी है वो ट्रेन जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉरसॉ से कीव तक का सफर करने वाले हैं.