दिल्ली-एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव आया है. बीती शाम से धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, यह राहत वीकेंड तक बनी रह सकती है. पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अप्रैल के बाद फिर से तापमान बढ़ सकता है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.