scorecardresearch

उत्तराखंड में आफत की बारिश, उफनती नदियों ने मचाई तबाही

उत्तराखंड में मॉनसून के आने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है. कल उत्तराखंड में इस सीजन का तीसरा बड़ा लैंडस्लाइड हुआ और उत्तराखंड में अगले तीन तक मुश्किल रहने वाला है. मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसकी वजह से रास्ते जाम हो रहे हैं. पिछले एक महीने से मौसम ने बुरा हाल कर रखा है.

There has been an uproar in Uttarakhand since the onset of monsoon. Yesterday, the third major landslide of this season happened in Uttarakhand and it is going to be difficult in Uttarakhand till the next three. The Meteorological Department has issued a red alert for 3 days. Due to heavy rains, landslides are happening everywhere, due to which the roads are getting blocked. The weather has been bad for the past one month.