scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या में राम मंदिर गर्भगृह का रखा गया पहला पत्थर, CM योगी बोले '500 साल का इंतजार खत्म'

राम मंदिर निर्माण के क्रम में आज का दिन ऐतिहासिक है. आज अयोध्या में वो हुआ जिसका इंतज़ार करोड़ों रामभक्त एक लंबे अरसे से कर रहे थे. आज राम लला के गर्भगृह के निर्माण का काम शुरू हो गया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी. इस मौके पर राम जन्मभूमि पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ. आपको बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का काम बेहद तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो गया था और अब मंदिर दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है. मंदिर निर्माण कमिटी की तरफ़ से ये कहा जा रहा है कि जनवरी 2024 तक रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे.

Today is a historic day in the order of construction of the Ram temple. Today the work of construction of the Garbhagrih of Lord Rama has started. UP CM Yogi Adityanath laid the foundation stone of the Garbhagrih amidst Vedic chanting at the auspicious time. Watch the video to know more.