scorecardresearch

Diwali Rangoli: रंगोली को क्यों कहते हैं शुभता का प्रतीक...दिवाली पर इसको बनाने के पीछे क्या हैं मान्यताएं, जानिए

दिवाली(Diwali) आ रही है तो आप अपने घरों, दफ्तरों कामकाज और रहने की सफाई और सजावट में जुटे होंगे. इनमें से तमाम लोग रंगोली(Rangoli) बनाने की भी तैयारी कर रहे होंगे और सोच रहे होंगे इस बार किस तरफ की रंगोली बनाएं, जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगा दे. रंगोली को दिवाली ही नहीं, बल्कि हर शुभ कार्य में बनाने की पंरपरा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंगोली का चल कैसे शुरू हुआ. इसकी क्या अहमियत है और रंगोली बनाना जरूरी क्यों हैं. देखिए हमारी खास रिपोर्ट