scorecardresearch

बागी मिजाज वाली Kangna Ranaut ने हालात से कभी नहीं मानी हार, देखिए शून्य से शिखर तक का उनका शानदार सफरनामा

इस बार की दमदार शख्सियत कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत हैं. वही कंगना जिन्होंने 19 साल की उम्र में साल 2006 में जब रुपहले पर्दे पर एंट्री मारी तो अपनी बेहतरीन अदाकारी का ऐसा धमाल मचाया कि बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिया और 37 साल की उम्र में जब राजनीति में कदम रखा तो विरोधियों की ओर से खड़ी की गई आपदा को अवसर में बदल दिया. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित हुईं कंगना इतनी सधी हुई चाल चल रही हैं कि उसे देखकर सियासत के बड़े-बड़े सूरमा हैरान हैं.

This time the powerful personality is none other than Kangana Ranaut. The same Kangana who, when she entered the silver screen in 2006 at the age of 19, created such a stir with her excellent acting that she won the Filmfare Award for Best Debut and when she entered politics at the age of 37, she started fighting against her opponents