scorecardresearch

JD Vance India Visit: वेंस परिवार का पिंक सिटी में शाही स्वागत,देखिए चंदा और पुष्पा हाथी ने कैसे किया वेंस का स्वागत?

JD Vance India Visit: जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ करीब 2 घंटे तक आमेर किले का दीदार किया और गाइड की मदद से इसके इतिहास के बारे में जाना. उन्होंने पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ किले में फोटो भी खिंचवाए. वेंस परिवार से मिलने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी पहुंचे। वेंस परिवार का आज भारत में दूसरा दिन है। इससे पहले कल दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी जेडी वेंस के बच्चों के साथ घुलते-मिलते नज़र आए. साथ ही दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक भी हुई जिसमें द्विपक्षीय व्यापार समझौते, ऊर्जा, रक्षा और सामरिक प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। सबसे पहले आपको दिखाते हैं कि सात समंदर पार के मेहमानों ने आमेर के आंगन में घूमर और कालबेलिया के अलावा और क्या-क्या खास देखा.