scorecardresearch

रूस ने किया दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल का परीक्षण, इस शैतान की जद में अमेरिका और ब्रिटेन

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस ने RS-28 सरमत सुपरहैवी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. इस मिसाइल का वजन 208.1 मीट्रिक टन है, जबकि लंबाई 35.5 मीटर और गोलाई 3 मीटर है. एक बार में ये मिसाइल 18 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है. रफ्तार की बात करें तो यह मिसाइल लगभग 25,560 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकती है. रूस ने इस महाशक्तिशाली मिसाइल को मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर उत्तर में प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम से दागा. लॉन्च के मात्र 15 मिनट बाद इस मिसाइल ने करीब 6 हजार किलोमीटर दूर कामचटका प्रायद्वीप में टारगेट पर अचूक वार किया. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Amid the ongoing war with Ukraine, Russia has test-fired its Sarmat intercontinental ballistic missile. The missile is 35.3 meters long and 3 meters in diameter. Watch this video to know more about this missile.