रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 29वां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध एक खतरनाक पड़ाव पर पहुंच चुका है. रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के कई शहरों में तबाही का आलम है. भारी संख्या में वहां से लोगों का पलायन जारी है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन पर आक्रमण के बाद 33 लाख से ज्यादा यूक्रेनियों ने अपना देश छोड़ दिया है और वो पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं. ऐसे में अपने लोगों की सहायता के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आगे आए हैं. यूक्रेन संकट के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के युद्ध से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मानवीय सहायता वेबसाइट लॉन्च की है. देखिए ये खास रिपोर्ट.
Today is the 29th day of Russia's invasion of Ukraine. Thousands have been killed and lakhs of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries. President Zelenskyy has launched a humanitarian website to assist people affected by war. Watch this special report.