scorecardresearch

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का कबूलनामा, युद्ध में भारी तादाद में रूसी सैनिकों की मौत

रूस और यूक्रेन के युद्ध का 44वां दिन है लेकिन, दोनों देश ये आकलन करने में जुटे हैं कि उन्होंने क्या खोया औऱ क्या पाया, जहां यूक्रेन ये दावा कर रहा है कि उसने रूसी फौज से सूमी शहर को आजाद करा लिया है. वहीं रूस का अब तक का सबसे बड़ा कबूलनामा भी सामने आया है. रूसी सेना के प्रवक्ता ने ये कबूल किया है कि इस युद्ध में भारी तादाद में रूसी सैनिकों की मौत हुई है. हालांकि उन्होंने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई...लेकिन ये तो तय है कि इस युद्ध में रूस और यूक्रेन दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है...

It is the 44th day of the war between Russia and Ukraine, but both countries are engaged in assessing what they have lost and found, with Ukraine claiming to have liberated the city of Sumy from Russian forces. At the same time, Russia's biggest confession has also come to the fore. A spokesman for the Russian army has admitted that a large number of Russian soldiers have died in this war. Watch this special report.