scorecardresearch

Saif Ali Khan News: खून से लथपथ 'नवाब' पर कैसी गुजरी कयामत की रात! कैसा है सैफ अली खान का बॉलीवुड सफरनामा

हमारे दमदार शो 'बन्दे में है दम'एक बार फिर से हम एक दमदार शख्सियत का सफरनामा लेकर हाजिर हुए है. इस बार जिस शख्सियत की जिंदगी के बेशुमार अफसाने लेकर हम हाजिर हुए हैं. वो शरीर पर मिले कई जख्मों के बाद भी अपने पैरों पर चलकर डॉक्टर के पास तक पहुंचा. उसकी दिलेरी देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान हो गए थे. आप समझ गए होंगे कि इस बार की शख्सियत कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान हैं. 15-16 जनवरी की रात को सैफ पर चाकूओं से जिस तरह ताबड़तोड़ हमला हुआ और उसके बाद जो माहौल बना उसकी दास्तान सुनकर लोग यही कह रहे हैं कि सिल्वर स्क्रीन का ये हीरो रीयल जिंदगी का भी नायक है. जी हां शरीर पर कई गहरे जख्म और खून से लथपथ होने के बावजूद सैफ एक ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंच गए और वॉक करते हुए डॉक्टरों के पास तक पहुंच गए.