scorecardresearch

Sawan 2024: सावन महीने में कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, ज्योतिषियों से जानिए

22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म में सावन का बड़ा महत्‍व है. स्कंद पुराण के अनुसार ये महीना भगवान शिव की पूजा का विशेष महीना है और भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. इसमें भगवान विष्‍णु योग निद्रा में होते हैं और संसार का पालन भगवान शिव करते हैं. विशेष बात ये है कि इस महीने कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. एक संयोग तो यही है कि 72 साल बाद सावन के महीने की शुरुआत और समापन सोमवार से होगा. इस बार सावन के पहले सोमवार पर और भी विशेष योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन व्रत और पूजा करने से शुभ फल मिलेगा.

In This Video, The month of Sawan is going to start from 22nd July. Sawan has great importance in Hinduism. According to Skanda Purana, this month is a special month for the worship of Lord Shiva and is most loved by Bholenath.