सावन के पूरे महीने हम आपको देश को प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवाने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ धाम की बात होगी. एक ओर कल-कल बहती गंगा...तो दूसरी ओर अपने विराट स्वरूप में भगवान विश्वनाथ. काशी विश्वनाथ मंदिर अनंत काल से इस शहर की पहचान से जुड़ा है. पुराणों में कई जगह काशी विश्वनाथ मंदिर का संदर्भ मिलता है. कई धार्मिक ग्रंथ महादेव के काशी में बसने की कहानी कहते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर काशी से महादेव का नाता कब और कैसे जुड़ा.
In This Video, We are going to show you the major Shiv Dhams of the country for the entire month of Sawan. In this series, today we will talk about Kashi Vishwanath Dham, one of the sacred twelve Jyotirlingas. On one side is the flowing Ganga.