scorecardresearch

Sawan Somwar and Pradosh Vrat: सावन के आखिरी सोमवार पर प्रदोष व्रत का संयोग, समझें कैसे करें पूजा-उपासना

पवित्र सावन का महीना अब समाप्त होने जा रहा है और आज सावन का आखिरी सोमवार है. भोले के भक्त उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं. सावन शिव की साधना का महीना है. कहते हैं सावन और खासकर सावन के सोमवार पर शिव की आराधना बड़ी फलदाई होती है. शिवभक्तों के लिए सावन अपने आराध्य को साधने की तपस्या का महीना है. भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान का वंदन अभिनंदन करते हैं.

Last Monday of Sawan and Som Pradosh Vrat, both are falling today on the same day. Experts share some vital information for this special day.