जीएनटी पर सावन के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चलेंगे महादेव के एक ऐसे अनोखे धाम में जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश (Brahma Vishnu Mahesh) एक साथ बिराजे हैं. बारह ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (Trimbakeshwar Jyotirlinga) ही शिव का एक ऐसा स्थान है जहां त्रिदेव एक साथ पूजे जाते हैं. त्र्यंबकेश्वर महादेव की कथा ऋषि गौतम से भी जुड़ी है. आइए आपको सुनाते हैं क्या है त्र्यंबकेश्वर धाम (Trimbakeshwar Temple) की युगों पुरानी कहानी.