scorecardresearch

दुनियाभर में बढ़ी मेड इन इंडिया डिफेंस सिस्टम की मांग, जानें Akash Air Defence Missile System की खासियत

भारत में बने हथियारों को हासिल करने के लिए आज दुनिया के कई देश भारत के साथ डिफेंस डील करना चाहते हैं. आर्मेनिया के बाद अब ब्राजील और मिस्र आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम को खरीदना चाहते हैं. इससे पहले ब्रह्मोस मिसाइल को खरीदने में भी कई देश रूचि दिखा चुके हैं. एक दशक पहले कि अगर बात करें तो भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट सात सौ करोड़ के आस-पास था लेकिन अब ये बढ़कर 16 हजार करोड़ के आस-पास पहुंच गया है.

Several countries including Armenia, Philippines, Brazil and Egypt have shown interest in India's Akash air defence missile system. Watch this show to know more about the story.