scorecardresearch

Shani Jayanti: किसी पर कैसे शुरू होती है शनि की साढ़ेसाती, ज्योतिषाचार्यों से समझें

जिन शनि देव के प्रकोप से खुद शिव भगवान तक नहीं बचे उन शनि देव को साधने की तपस्या चल रही है. मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है और शनि जयंती पर आराध्य से कल्याण और कृपा की कामना की जा रही है. धार्मिक मान्‍यताओं में शनि देव को दंडाधिकारी माना गया है. कहते हैं जिस पर शनि की तिरछी नजर पड़ जाए वह उनके प्रकोप से बच नहीं सकता. कहा जाता है कि शनि देव की कृपा पाने का मार्ग आसान नहीं है.

Shani Jayanti is an auspicious day dedicated to Lord Shani. In this episode, experts discuss various aspects of Lord Shani's impact on ones life.