scorecardresearch

महाशिवरात्रि से पहले Ujjain के महाकालेश्वर मंदिर में Shiv Navratri का उत्सव, जानिए हर दिन कैसे होता है महादेव का श्रृंगार

महाकाल, नीलकंठ, आशुतोष, गंगाधर, गौरी शंकर, यूं तो शिव शंकर के कई नाम हैं, जितने पावन उनके नाम हैं उतने ही दिव्य महादेव के धाम भी हैं. उन्हीं धाम में एक उज्जैन है जिसे महाकाल की नगरी कहा जाता है. महाकाल, उज्जैन के राजा और पालक दोनों हैं क्योंकि हर उत्सव और पर्व की शुरूआत इन्हीं महाकाल के आंगन से होती है. इन दिनों महाकाल के मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि से करीब नौ दिन पहले ये पर्व शुरू हो जाता है, जिसके तहत महाकाल अलग-अलग स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं.

Ahead of the Maha Shivratri, the celebrations of Shiv Navratri have began in Ujjain's Mahakal Temple. Watch this show to know all about Shiv Navratri.