जीएनटी स्पेशल में आज बात उनकी करेंगे जिनकी बात सारी दुनिया में होती है. यूं ही नहीं कहा जाता कि राम कण-कण में बसे हैं. भारत के आराध्य श्रीराम जगत के आराध्य हैं. युगों-युगों से रामकहानी भारत और भारतवासियों के दिलों में बसी है. लेकिन यही कहानी भारत की सीमाओं और महासागरों के पार दुनिया के कितने ही देशों में पूरी आस्था के साथ कही और सुनी जाती है.