scorecardresearch

Amarnath Yatra 2023: बेहद खास क्यों मानी जाती है अमरनाथ यात्रा, समझें इसका महत्व

1 जुलाई को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. पुराणों में बाबा बर्फानी के दर्शनों को काशी में दर्शन से दस गुना, प्रयाग से सौ गुना और नैमिषारण्य से कई गुना पुण्य देने वाला बताया गया है. यही वजह है कि जब बाबा का दरबार सजता है तो भक्त यहां खींचे चले आते हैं. एक बार फिर बाबा बर्फानी के दर्शन का जोश जम्मू से लेकर श्रीनगर तक नजर आ रहा है. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं.

All the preparations for the Amarnath Yatra, which will commence on July 1, have been done. A record number of devotees are likely to take part in the Yatra. It is said that Amarnath cave is a place where Lord Shiva decided to tell Parvati the secret of his immortality (Amar Katha).