जीएनटी स्पेशल में आज बात सिक्किम में चल रहे मिशन ज़िंदगी की हो रही है. सिक्किम में तीस्ता नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए. लेकिन अब तीस्ता नदी के तेवर कुछ कम हुए हैं और नदी का जलस्तर घटने लगा है. इसके बाद राहत और बचाव के काम को तेज कर दिया गया है. सेना के जवान देवदूत बनकर सिक्किम के आपदा प्रभावित जिलों में पहुंचे हुए हैं.
The rescue operation is underway in Sikkim after flash floods triggered by a lake outburst wreaked havoc.