scorecardresearch

Sikkim’s 1st railway station: सिक्किम तक ट्रेन से क्यों टेंशन में चीन? समझें सिक्किम में रेल रूट के मायने

Sikkim’s first railway station: सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है जो तीन तरफ से दूसरे देशों से घिरा हुआ है. राज्य के नक्शे को समझें तो इसकी पश्चिमी सीमा पर नेपाल, पूरब में भूटान तो वहीं उत्तर में ये राज्य 220 किमी की सीमा चीन से साझा करता है. अब सोचिए कूटनीतिक और सैन्य दृष्टिकोण से इतने अहम राज्य में आजादी के बाद अब जाकर रेल पहुंच रही है. आज देश के प्रधानमंत्री ने सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रख दी है और जल्द ही इस रुट पर ट्रेन से आवाजाही शुरु हो जाएगी.

On Monday, PM Modi laid the foundation stone of Sikkim’s first railway station. In this episode, experts talk about the significance of rail route in Sikkim from a defence and strategic perspective.