घर आई फसल की खुशी का त्योहार, गुड़ और तिल की खुशबू का त्योहार, आसमान में पतंग की उमंग का त्योहार, घर-आंगन में महकती खिचड़ी का त्योहार, गंगा में डुबकी लगाने का त्योहार, पुण्य कमाने का त्योहार, सर्दी से ठिठुरती ज़िंदगी में खुशियों की गर्माहट भरने का त्योहार. मकर संक्रांति के जाने कितने ही नाम हैं, और जितने नाम हैं, उतने ही रूपों में सारा देश, सूरज की घुमक्कड़ी के इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. इस बार भी सारे देश में मकर संक्रांति के पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज देश के कई राज्यों से मकर संक्रांति के अलग-अलग रंगों की तस्वीरें आईं. लेकिन सबसे दिलचस्प तस्वीरें आई यूपी और पंजाब से. अगले महीने उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन राज्यों में मकर संक्रांति का भी चनावी रंग देखने को मिला. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन इस बार की मकर संक्रांति पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं पॉलिटिकल पतंगबाज़ी के रंग. देखिए जीएनटी स्पेशल.
The festival of the joy of the harvest, the festival of the fragrance of jaggery and sesame, the festival of kites flying in the sky, the festival of fragrant khichdi in the house and courtyard, the festival of taking a dip in the Ganges, the festival of earning virtue, in the chilled life of winter. A festival filled with the warmth of happiness. There are many known names of Makar Sankranti, and in as many forms as there are names, the whole country celebrates this festival of the sun's wandering with great pomp. This time too, the festival of Makar Sankranti is being celebrated with full joy and gaiety all over the country.