scorecardresearch

Queen Elizabeth नहीं बनना चाहती थी महारानी, गुजारना चाहती थीं एक साधारण जिंदगी

राजा-रानी की शानों-शौकत के साथ उनके फैसलों और अधिकारों से जुड़ी कई कहानियां हम सबने ही सुन रखी हैं. लेकिन बात जब सच की क्वीन की हो तो कौन उनकी ताकत नहीं जानना चाहेगा. आइए हम आपको देते हैं ब्रिटेन की दिवंगत महारानी के अधिकारों की जानकारी. सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की राष्ट्राध्यक्ष रहने के बावजूद शासन-सत्ता पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अधिकारों को लेकर कई तरह की बातें चलती रही हैं. कुछ लोग मानते हैं कि वे सिर्फ रबड़ स्टैंप थीं तो कुछ लोगों की नजरों में यूनाइटेड किंगडम की सबसे असरदार शख्सियत थीं. खैर अब हम आपको महारानी के राजकाज से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलूओं से रूबरू कराते हैं.

Despite being Britain's head of state for the longest time, there have been many talks about the rights of Queen Elizabeth II on governance. Some believe that she was just a rubber stamp, and in the eyes of some, she was the most influential figure in the United Kingdom.