कल वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद देर रात ज्ञानवापी के व्यास तहखाने को पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया. देर रात तहखाने में विधि विधान से पूजा की गई. देर रात 12 बजे से लेकर साढ़े बारह के बीच में वाराणसी पुलिस प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने को खोलकर पूजा पाठ कराया. पहले पंचगव्य से व्यास तहखाने का शुद्धिकरण किया गया उसके बाद गंगा जल से मूर्तियों को शुद्ध किया गया और फिर महागणपति का आह्वान किया गया. इस पूजा को ज्ञानवापी में सनातन के नए सबेरे की तरह देखा जा रहा है.
Following Varanasi District Court's order favoring the Hindu side, special puja was performed in late night on Wednesday inside 'Vyas Ji Ka Tehkhana' in Gyanvapi Complex in Varanasi.