scorecardresearch

Ayodhya के राम मंदिर में लगेगी श्रीलंका की अशोक वाटिका से आई ये शिला, देखें GNT स्पेशल

युगों पहले लंका की जिस धरती का उद्धार अयोध्या के राजा राम ने किया था आज उसी लंका का एक टुकड़ा आकर अयोध्या से मिल गया है. श्रीलंका से आए एक डेलीगेशन ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए एक शिला भेंट की है. ये शिला उसी अशोक वाटिका की है जहां रावण ने माता सीता को रखा था. श्रीलंका के राजदूत और श्रीलंका सरकार के दो मंत्री गुरुवार को ये अनोखी भेंट लेकर अयोध्या पहुंचे. श्रीलंका के डेलीगेशन ने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर पहले रामलला का पूजन और आरती की और फिर मंदिर ट्रस्ट को ये शिला सौंपी. देखें GNT स्पेशल.

A delegation from Sri Lanka visited Ram Janmabhoomi in Ayodhya and gifted a shila (sacred stone) from Ashok Vatika for the Ram temple. It is believed that Lord Ram’s wife, Sita, was held captive by Ravan at Ashok Vatika. Watch this special episode.