सनातन धर्म की कहानियां श्रीराम को विष्णु का अवतार बताती हैं, लेकिन भारत में राम सिर्फ़ भगवान नहीं हैं बल्कि राम भारत की आत्मा में शामिल हैं. राम भारत के चरित्र में शामिल हैं. राम भारत के जीवन और जीवन पद्धति में शामिल हैं. उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों में मानव जीवन के लिए कई संदेश छुपे हैं. युगों-युगों से रामकहानी भारत और भारतवासियों के दिलों में बसी हैं और आज भारत के लोगों को उसी रामकहानी को नज़दीक से देखने और महसूस करने का मौका मिल रहा है. यूं तो रामायण से जुड़े अलग-अलग तीर्थस्थलों की यात्रा पर लोग पहले भी जाया करते थे, लेकिन अब रामायण सर्किट नाम से एक ऐसी AC ट्रेन यात्रा की शुरुआत की गई है. ये रामायण सर्किट ट्रेन, राम भक्तों के लिए बेहद बड़ी सौगात है.
IRCTC’s first Ramayana circuit train departed from Delhi’s Safdarjung railway station on 7 November 2021 with 132 tourists on board. An innovative effort by Indian Railways, the “Dekho Apna Desh” Deluxe AC Tourist Train will take passengers to visit important places related to the life of Lord Shri Ram like Ayodhya, Chitrakoot, Sitamarhi, etc. in a span of 17 days.