बनारस, काशी, वाराणसी, भोलेनाथ की नगरी इस शहर के जितने नाम, उतने ही आयाम हैं. तभी तो इतनी खास है काशी कि हर कोई बस खिंचा चला आता है. एक ओर कल-कल बहती गंगा तो दूसरी ओर अपने विराट स्वरूप में बाबा विश्वनाथ. बाबा विश्वनाथ से काशी का रिश्ता आदिकाल से चला रहा है. पुराणों में कई जगह काशी विश्वनाथ मंदिर का संदर्भ मिलता है. कई धार्मिक ग्रंथ महादेव के काशी में बसने की कहानी कहते हैं. तब से लेकर अब तक बाबा विश्वनाथ काशी की पहचान का हिस्सा रहे हैं. काशी ने अपने आंगन में विश्वनाथ मंदिर के बनने बिगड़ने का पूरा इतिहास अपनी आंखों से देखा है. आज आप काशी की ज़ुबानी सुनिए, बाबा विश्वनाथ की कहानी.
There is a reference to Kashi Vishwanath temple in many places in the Puranas. Many religious texts tell the story of Mahadev settling in Kashi. Since then, Baba Vishwanath has been a part of Kashi's identity. Kashi has seen with his own eyes the entire history of the deteriorating construction of Vishwanath temple in his courtyard. Today you listen to the words of Kashi, the story of Baba Vishwanath.