scorecardresearch

देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के बीच राज्यों में New Year को लेकर सख्त नियम लागू... देखिये ये रिपोर्ट

New Guidelines For Covid-19 in India: कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ रहा है. ऐसे हालात में अब राज्यों में तेजी के साथ सख्त नियम लागू होने का दौर शुरू हो गया है. वहीं, नये साल के जश्न पर कंपलीट पाबंदियों का भी ऐलान हुआ है. दिल्ली में सोमवार यानी आज से नाइट कर्फ्यू (night curfew in delhi) लगाया जाएगा. तो यूपी एमपी समेत कई राज्यों में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार लगातार हालात की समीक्षा में जुटी है. वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने से लेकर तमाम दूसरे उपायों पर भी मंथन हो रहा है. देखिये ये रिपोर्ट

Corona figures are increasing rapidly. The threat of Omicron is also increasing in the country. In such a situation, now the period of strict enforcement of strict rules has started in the states. At the same time, complete restrictions have also been announced on the celebration of New Year.