ज़िन्दगी की कहानी में अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाना चाहिए की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे. आज हम आपको ऐसे व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे हैं कि जो किसी मां के लिए फरिश्ता से कम नहीं है. दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय कुमार झा ने अपनी ड्यूटी के अलावा एक अनोखी जिम्मेदारी उठाई है. वे गुमशुदा और स्पेशल बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाते हैं. पिछले एक साल में उन्होंने 175 से ज्यादा लोगों को उनके घर पहुंचाया है. अजय झा देश के कोने-कोने में जाकर इन बच्चों को ढूंढते हैं. उनके इस काम की वजह उनका खुद का बेटा है जो एक स्पेशल चाइल्ड है. अजय झा की इस पहल ने कई परिवारों की जिंदगी रोशन कर दी है.