जीएनटी स्पेशल में आप देख रहे हैं संपूर्ण रामायण. जीएनटी पर संपूर्ण रामायण का ये सफर आज रामकथा के अरण्यकांड पर आ पहुंचा है. श्री रामचरित मानस का तीसरा कांड अरण्यकांड है. अरण्यकांड में रामकथा का मर्म छिपा हुआ है. इसी कांड में राम अगस्त्य, शरभंग, सुतीक्ष्ण जैसे ऋषि मुनियों से मिलते हैं. इसी अरण्यकांड में सूर्पनखा का नाक-कान काटा जाता है. इसी में लक्ष्मण रेखा खींची जाती है और इसी कांड में सीता हरण भी होता है.
In today's episode, we try to tell you the essence of Aranya Kand from the timeless epic Ramcharitmanas written by Goswami Tulsidas.