आप जीएनटी स्पेशल में देख रहे हैं संपूर्ण रामायण. जीएनटी पर संपूर्ण रामायण का ये सफर आज आ पहुंचा है रामकथा के अयोध्याकांड पर. अयोध्याकांड श्री रामचरित मानस का दूसरा कांड है. अयोध्या का अर्थ ही है जहां कभी युद्ध न हुआ हो. रामचरित मानस के सातों कांड में से 6 कांड में किसी न किसी युद्ध की कथा मिलती है लेकिन अयोध्याकांड ऐसा है जिसमें किसी युद्ध की कथा नहीं है. अयोध्याकाण्ड में श्रीराम वनगमन से लेकर श्रीराम-भरत मिलाप तक के घटनाक्रम आते हैं.
In today's episode, we try to tell you the essence of Ayodhya Kand from the timeless epic Ramcharitmanas written by Goswami Tulsidas.