आपको वो तस्वीर दिखाते हैं जिन पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी रहीं. अच्छी बात ये रही कि सुनीता विलियम्स की स्पेस से रिटर्न जर्नी प्लानिंग के तहत हुई.. सुबह 3 बजकर 37 मिनट पर कैप्सूल ने प्लोरिडा के समुद्र में लैंडिंग की और थोड़े से इंतज़ार के बाद सुनीता विलियम्स की पहली झलक दुनिया के सामने आई. सुबह 4 बजकर 12 मिनट पर कैप्सूल के अंदर सुनीता विलियम्स साथी एस्टोनॉट्स के साथ बैठी दिखीं. ये धरती पर सुनीता विलियम्स की पहली झलक थी.