scorecardresearch

Sunita Williams Return News: सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष को कहा अलविदा, स्पेसक्राफ्ट ने धरती के लिए आधा रास्ता किया पार

जीएनटी स्पेशल में आज बात उस सफर की जिसे सिर्फ आठ दिन में खत्म हो जाना चाहिए था. लेकिन इसे पूरा होने में नौ महीने लग गए. आज सुनीता विलियम्स ने एक और सफ़र शुरू किया हैय एक वो सफ़र था जो घर से जाने के लिए था और एक ये सफ़र है जो घर लौट के आने का है। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे स्पेस एक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर सुनीता विलियम्स, अपने तीन साथियों के साथ धरती की ओर निकल पड़ीं.