scorecardresearch

Hindu Marriage: सिर्फ इवेंट या संस्कार? जानिए हिंदू शादियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा

शादी-ब्याह की बात करते ही आपके दिमाग में पहला ख्याल बैंड बाजा, नाच-गाना का आता है. लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत की बात सुनकर आपकी आंखें खुल जाएंगी और आपका विवेक जाग जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक बिना वैध संस्कारों या रस्मों के हुए विवाह को हिंदू विवाह की मान्यता नहीं दी जा सकती. कोर्ट ने कहा है कि हिंदू विवाह एक जरूरी संस्कार और पवित्र बंधन है जिसका भारतीय समाज में काफी महत्व है.

The Supreme Court has observed that a Hindu marriage is not an event and it cannot be recognised in the 'absence of a valid ceremony' under the Hindu Marriage Act. Watch this show to know more.