scorecardresearch

Syria Civil War: सीरिया में 50 साल के शासन का अंत, जानिए पूरी घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी

Syria Civil War: दुनिया की नजरें सीरिया पर हैं...बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के बाद ...अब विद्रोहियों का कब्जा है. ऐसे विद्रोहियों ने उन जेलों के ताले खोल दिए हैं...जहां ज्यादातर असद के विरोधियों को कैद किया गया था. ऐसी ही एक जेल सेडनाया जेल है. जिसे खोल दिया गया है.. यहां की तस्वीरें देखकर दुनिया दंग है.