Ban on cotton candy: कॉटन कैंडी को देसी भाषा में बुढ़िया या गुड़िया के बाल भी कहते हैं. बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय इस मिठाई में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद कुछ राज्यों ने कॉटन कैंडी की बिक्री और उत्पादन दोनों पर रोक लगाने का फैसला किया है. दरअसल 17 फरवरी को तमिलनाडु सरकार ने एक आदेश जारी करके राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी. इससे पहले पुडुचेरी की सरकार ने भी कॉटन कैंडी पर रोक लगाने काऐलान किया था.
Tamil Nadu and Puducherry have banned the sale of cotton candy after Rhodomine-B, the cancer-causing chemical was found in it.