Teachers Day 2024: हिन्दुस्तान की प्राचीन परंपरा में टीचर या गुरु सिर्फ शिक्षा हासिल करने का जरिया नहीं है बल्कि गुरु अंधकार से निकालकर हमें प्रकाश की दिशा में ले जाने वाला परम तत्व है..इसलिए हमारे आध्यात्मिक ग्रंथों में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश यहां तक कि साक्षात परब्रह्म माना गया है. एक बार गुरु ने कृपा करके अपनी शरणागति दे दी तो फिर मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप, ताप संताप नष्ट हो जाते हैं और वो परम पद को प्राप्त हो जाता है. क्योंकि गुरु की कृपा से अज्ञान का अंधकार मिट जाता है और ज्ञान का प्रकाश हमारी सुसुप्त चेतना को प्रकाशित कर देता है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.