अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. राम नवमी पर अयोध्या का उत्साह भी दुनिया ने देखा. बीते दिनों चंद्रपुर से सागौन की लकड़ियों की खेप भी पहुंची हैं. अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इन लकड़ियों से राम मंदिर में दरवाजे बनेंगे. रामनवमी पर अपने अस्थायी ठिकाने के आखिरी उत्सव में रामलला कुछ इसी अंदाज में नजर आए. ये माना गया है कि अब रामलला का स्थायी पता वो राम मंदिर ही होगा. जिसका इंतजार बीते कई बरस से देश और दुनिया में मौजूद करोड़ों राम भक्त कर रहे हैं.
The construction work of Ram temple in Ayodhya is going on fast. The world also saw the enthusiasm of Ayodhya on Ram Navami. In the past, consignments of teak wood have also reached from Chandrapur. According to the information that is coming out now, the doors in the Ram temple will be made from these woods