scorecardresearch

मुंबई टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद नंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया, समझें क्या हैं इसके मायने

मुंबई में टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड को रिकॉर्ड 372 रन से हरा दिया. इस बार टीम इंडिया वानखेड़े में ये तय करके उतरी थी कि इस बार न तो भाग्य के लिए गुंजाइश छोड़ेंगे और कीवी टीम के लिए और हुआ भी कुछ यही. टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाया. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने न केवल सीरीज पर कब्जा कर लिया. बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया. देखिए टीम इंडिया ने अपने इस मिशन विक्ट्री को कैसे अंजाम दिया. देखें जीएनटी स्पेशल.

Team India defeated World Test Champion New Zealand by a record 372 runs in the second Test in Mumbai. With this blazing victory, India made the record of winning by most runs in the history of Test cricket. Watch GNT Special.