scorecardresearch

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुले देशभर के मंदिरों के द्वार, देखें GNT स्पेशल

नवरात्र से पहले देश के अधिकतर शहरों में मंदिर खोल दिए गए थे और अब नवरात्र के पहले दिन महाराष्ट्र में भी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने तैयारी कर ली गई है. राजधानी दिल्ली के मंदिरों में नवरात्र से पहले ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था लेकिन मुंबई वालों को काफ़ी समय से इस पल का इंतज़ार था. अच्छी बात ये है कि हर मंदिर और पंडाल में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की पूरी व्यवस्था की गई है. यानि भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए कोविड के नियमों से होकर गुजरना होगा. देखें GNT स्पेशल.

Ahead of the festive season, the temples all across the country have started reopening with COVID-19 protocols in place. The temples in Maharashtra are set to open from the first day of Navratri. Watch this special report to know more.