scorecardresearch

Balochistan में बजा बगावत का बिगुल और भड़की आजादी की आग, क्या Pakistan के होंगे 3 टुकड़े ?

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बगावत का बिगुल एक बार फिर से बज उठा है. पाकिस्तान में हर ओर आक्रोश है. वहां की सेना हक मांग रहे लोगों के साथ बर्बरता कर रही है. पाकिस्तान की फौज ने अत्याचार की सीमा को पार कर दिया है. आज की हमारी खास पेशकश में हम आपक आपको बताएंगे कि आखिर बलूचिस्तान क्यों सुलग रहा है.

The bugle of rebellion has once again sounded in Balochistan of Pakistan. There is anger everywhere in Pakistan. The army there is committing brutality with the people demanding their rights. Pakistan's army has crossed the limits of atrocities. In today's special offer, we will tell you why Balochistan is burning.