scorecardresearch

Deepfake: चुनाव पर डीपफेक का साया ! जानिए कैसे करें असली-नकली की पहचान

चुनाव के इस मौसम में राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार बना हुआ है. व्हाट्सऐप से नेताओं की बात लोगों तक पहुंच रही है और फेसबुक पर प्रचार के साथ नेताओं के विचार लोगों के बीच जा रहे हैं. लेकिन प्रचार के इस माइक्रोब्लॉगिंग तरीके में डीपफेक की सेंध ने चुनौतियां जरूर खड़ी कर दी हैं. चुनाव प्रचार में डीपफेक कितनी बड़ी चुनौती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव आयोग भी इसे लेकर अलर्ट है.

Social media is a major tool for political parties during elections. But the rise of deepfakes has made it more challenging. The Election Commission is also aware of this issue.