शुरुआत करते हैं देवभूमि उत्तराखंड से, जहां बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी इसकी तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है. भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने की तिथि 26 जनवरी को वसंत पंचमी के दिन टिहरी राज दरबार नरेंद्र नगर में घोषित की जाएगी.
Let's start with Devbhoomi Uttarakhand, where preparations have started to open the doors of Badrinath Dham. However, its date has not been announced yet. The date of opening of the doors of Lord Badri Vishal will be announced on January 26 at Tehri Raj Darbar Narendra Nagar on the day of Vasant Panchami.