जीएनटी स्पेशल में आज आपको लिए चलते हैं कुंभ नगरी में जहां भव्य दिव्य महाकुंभ की अलग ही रौनक देखने के लिए मिल रही है. संगम नगरी प्रयागराज में हर तरफ आस्था की बयार बह रही है. यूं तो कुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी को होगा लेकिन आप अगर अभी प्रयागराज पहुंचे तो आपको लगेगा कि कुंभ तो यहां कई दिनों से चल रहा है. महाकुंभ से पहले ही भक्त बड़ी संख्या में संगम में स्नान कर रहे हैं. दरअसल संगम की महिमा है ही ऐसी. पुराणों और धर्मग्रंथों में प्रयाग को तीर्थराज का दर्जा दिया गया है. श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास की लेखनी ने प्रयाग की महिमा का ऐसा बखान स्वयं मर्यादापुरुषोत्तम के मुख से करवाया है. महाकुंभ से पहले आप भी सुनिए आखिर क्या है प्रयागराज की महिमा.