सपने, संकल्प, सौगंध, संघर्ष और सामूहिक बलिदान ही वो तत्व हैं जो किसी भी आंदोलन के जीत का प्रतीक होते हैं और आंदोलन के इन हथियारों को अपनाने वाला होता है उस आंदोलन का नायक. राम मंदिर आंदोलन भी एक ऐसा आंदोलन था जिसके पीछे कई नायकों के सपने हैं संकल्प हैं सौगंध हैं और उनका संघर्ष है.
Dreams, resolve, oath, struggle and collective sacrifice are the elements which symbolize the victory of any movement and the one who adopts these weapons of the movement is the hero of that movement. The Ram Mandir movement was also a movement behind which many heroes had dreams, resolutions, oaths and struggles.