scorecardresearch

एक संत की अलौकिक राम कहानी, Jagadguru Rambhadracharya मन की आंखों से करते हैं भगवान का दर्शन

जीवन की गुत्थी बड़ी अजीब होती है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव में, उसकी सफलता-असफलता में. कर्म और किस्मत का खेल माना जाता है. लेकिन कई बार आपके मन में सवाल उठते हैं कि किस्मत तो अमूमन जन्म से ही तय हो जाती है. बड़े राजघराने में जन्म लेने वाले और गरीब की झोपड़ी में पैदा होने वाले की किस्मत तो जन्म से ही तय हो जाती है. फिर सवाल ये है कि इसमें कर्म का रोल क्या है. दरअसल कुछ इंसान ऐसे होते हैं कि साधारण घर में जन्म लेने के बाद भी कामयाबी और शोहरत की बुलंदी छू लेते हैं. वैसे ही एक नायाब शख्स हैं जगतगुरु रामभद्राचार्य.

The twist of life is very strange. In the ups and downs of life, in its success and failure. It is believed to be a game of karma and luck. But many times questions arise in your mind that luck is usually decided from birth itself.