scorecardresearch

Chaitra Navratri 2025: वो मंदिर जहां कन्या रूप में बिराजी हैं मां काली, जहां इंदिरा गांधी को मिला जीत का आशीर्वाद... देखिए नवरात्रि पर हमारी ये खास पेशकश

जीएनटी स्पेशल में आज बात आस्था के उस उत्सव की जो इस समय सारे देश में चल रहा है. आज चैत्र नवरात्रि में दो तिथियों के मेल का दिन है. आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक द्वितीय तिथि रही. उस दौरान मां के ब्रह्मचारिणी रूप की आराधना और पूजा की गई. इसके बाद तृतीया तिथि लग गई जो 1 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगी. तो चलिए शुरुआत उन तस्वीरों के साथ करते हैं जिसमें भक्ति का रंग भी है और माता का जय जयकारा भी है.