scorecardresearch

Delhi में लगातार घट रहा Yamuna नदी का जलस्तर, देखिए राजधानी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ताजा हालात

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है और सड़कों से भी पानी उतर रहा है जिससे कई रास्ते खुल गए हैं. लिहाजा उम्मीद बढ़ गई है कि कल से राजधानी में हालात और सुधर जाएंगे. सैलाब के चलते सफर में शुरु हुई दुश्वारियां खत्म हो जाएंगी. अच्छी खबर ये भी है कि दिल्ली में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट भी अब खोल दिए गए हैं तो इस मेट्रो स्टेशन से भी लोग आवाजाही कर सकते हैं. हालांकि, दिल्ली और आसपास अभी और बारिश के आसार भी बने हुए हैं. बहरहाल, सैलाब के संकट से उबर रही दिल्ली में अभी क्या हालात हैं. आपको बताते हैं. देखिए ये रिपोर्ट

The water level of the Yamuna river in Delhi is continuously decreasing and water is also receding from the roads, due to which many roads have been opened. Therefore, the hope has increased that the situation in the capital will improve further from tomorrow.